सैयद शकील हैदर की दुआ। पूरे मुल्क में सभी अमनो अमान में रहें।

सैयद शकील हैदर की दुआ। पूरे मुल्क में सभी अमनो अमान में रहें।

रमज़ान के पूरे 30 रोज़ा के बाद आज मुसलमानों का महान पर्व ईद देश में मनाया जा रहा है। इस पवित्र मौका पर हम सब अपने अपने घर में सोशल डिस्टेंस का पालन कर ईद की नमाज़ अदा कर अपने देश की हिफाजत के लिए दुआ करेंगे।

या अल्लाह हम सभी धर्मो के लोगों को कोरोना से निजात हासिल हो। हमारे देश में जो हमारी और करोना की जंग हो रही है, इस जंग में हमें जीतना है और कोरोना को हराना है। हमें अपनी दुआ पर पूरा भरोसा है कि हमारा देश जीतेगा और कोरोना हारेगा। हम सभी मुस्लिम सरकार के आदेशों का पालन करते हुए इस महान पर्व को मनायेंगे। इस साल सारी मस्जिदें वीरान हैं। सिर्फ़ इमाम ही अकेले हर मस्जिद में नमाज़ पढ़ कर हम सबकी मुसीबत की घड़ी में दुआ करेंगे, बच्चों में वो उल्लास नहीं दिखेगा, नए कपड़े सभी नहीं करेंगे, अल्लाह ने हम सभी को इस पाक महीने में दूसरी जिंदगी दी है। सभी मुसलमानों ने एक माह रोज़ा रखकर इबादत की और अपनी अपनी जिंदगी की दुआ मांगी। और कहा कि या अल्लाह हम सभी धर्मो के लोगों को कोरोना वायरस से अलग रख हमारे बच्चे, बूढ़े सभी को इस महामारी बीमारी से निजात दिया है। हम सभी उस लाएक हो कि इमामे मजलूम की अजादारी बिना किसी पाबंदी के कर पाए। हमारी दुआ और हमारा हदया इमाम जमाना को पेश कर पाए। हम सभी को चाहिए कि दिन भर में कई बार अपना अपना हाथ साबुन से धोए, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें,भीड़ की जगह न जायें और सरकार के दिए आदेश का पालन जरूर करें, तभी हम जीतेंगे कोरोना हारेगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर