एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कक्षा 12वीं क्लास के होने वाले पेपर को लेकर ज्ञापन सौंपा।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कक्षा 12वीं क्लास के होने वाले पेपर को लेकर ज्ञापन सौंपा।

उदयपुरा से पर्वत सिंह राजपूत कि रिपोर्ट।

ज्ञापन में मुख्य रूप से एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री ने जो निर्णय लिया है कि 12वीं की परीक्षाएं होंगी मई-जून में।

यह निर्णय उनका गलत है अगर उन्होंने दसवीं की कक्षाओं के पेपर को रद्द किया है तो 12वीं की परीक्षाएं भी निरस्त होनी चाहिए। ऐसा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है और उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द होना चाहिए क्योंकि मई-जून में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है।

सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मध्यप्रदेश के मामा ने जो निर्णय लिया है उसको वापस लें और 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द करें जिससे 12वीं की जो परीक्षार्थी का भी कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।

अगर मध्यप्रदेश सरकार यह निर्णय वापस नहीं लेती है तो समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि हम सड़कों पर आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन को उदयपुरा तहसीलदार अवधेश यादव को दिया गया समस्त कार्यकर्ताओं एवं अध्यक्ष प्रज्वल राजपूत के नेतृत्व में।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर