प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कि रिहाई के लिए कांग्रेस ने राज्यपाल को लिखा पत्र।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कि रिहाई के लिए कांग्रेस ने राज्यपाल को लिखा पत्र।

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए वाराणसी के कांग्रेसियों ने महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे सहित पूर्व अध्यक्ष सीताराम, केशरी पूर्व उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, पूर्व सचिव आशीष पाठक व पार्षद विनय शादेजा ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर रिहाई की मांग की।

कांग्रेसजनों ने पत्र में लिखा कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने 1000 बसों को चलाने का निर्णय लिया था लेकिन प्रदेश सरकार ने अपने अड़ियल रवैया के वजह से अनुमति नहीं दी इसका विरोध करने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को जेल की सलाखों में डाल दिया गया हम सब कांग्रेस जन इसकी निंदा करते हुए अविलंब मा०अध्यक्ष श्री अजय लल्लू जी की रिहाई की पुरजोर मांग करता हूं।

इसके साथ ही कांग्रेस के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आधुनिक भारत के निर्माता पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर अर्दली बाजार में 5 लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए काली पट्टी बांधकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की गिरफ्तारी का विरोध किया। इन्हें अविलंब प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू जी की रिहाई की मांग की।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर