ऑटो चालकों और जरूरतमंदों में वितरित किया राशन किट।
प्रभारी निरीक्षक रामनगर नरेश कुमार सिंह ने समाजसेवियों के कार्यो की जमकर की सराहना।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे रामनगर के ऑटो चालकों और असहायों को प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह और धनन्जय साहनी के नेतृत्व में 101 राशन किट उपलब्ध कराकर उनका दर्द बॉटने की कोशिश की गई।
किट में आटा, चावल, दाल, तेल, बिस्किट और चॉकलेट के साथ साथ मसाला, साबुन भी था। प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने जहां इसे ईश्वरीय कार्य कहा वहीं समाजसेवी धनन्जय साहनी ने कहा कि कोरोना महामारी में मनुष्य को मनुष्य के काम आने की आवश्यकता है। सक्षम और सम्भ्रांत लोगों को आगे आकर असहायों और मजलूमों की मदद करते रहना चाहिए। उन्होंने राकेश जायसवाल सहित कई सम्भ्रांत सहयोगियों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
उपरोक्त अवसर पर मुख्य रूप से नारायण द्विवेदी, कृपा शंकर यादव, विकास तिवारी, आनन्द यादव, अजय सिंह, अमित पटेल, रामदयाल गुप्ता, सरदार मंजीत सिंह, आनन्द कश्यप, धनन्जय साहनी, जयदेव चौहान, दिनेश साहनी, विक्रम साहू, उदय सरोज यादव, श्रवण कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, पण्डित सन्तोष शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।