अन्नदाता किसानों की उपज खेतों से प्रबोधनी फाउंडेशन ने उचित मूल्य पर खरीदा।

अन्नदाता किसानों की उपज खेतों से प्रबोधनी फाउंडेशन ने उचित मूल्य पर खरीदा।

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

सब्जी, एनर्जी जूस बदहाल बुनकरों को वितरित करने के प्रबोधिनी फाउण्डेशन के अनोखे अभियान की चहुंओर प्रशंसा।

प्रबोधिनी फाउण्डेशन द्वारा किसानो और असहायों की अनवरत सहायता के अनोखे अभियान का 63 वां दिन सहायता जारी।

वाराणसी। मेहदीगंज, बेनीपुर में दर्जनों किसानों के खेतों से बुधवार सुबह 6 बजे प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” एवं मोहम्मद अकरम के नेतृत्व में किसानों से बेभाव बिक रही सब्जियों को उचित मूल्य पर सीधे खेतों से खरीदने और अन्नदाता को माजा जूस देकर हौसला अफजाई करते हुये अन्नदाता को खेतों खेतों पहुँचकर प्रणाम करके अभिवादन किया गया । लगभगभ 21 कुण्टल पौष्टिक हरी सब्जी वाजिब मूल्य पर खरीदकर मेहदीगंज, बेनूपुर एवं नई बस्ती में असहाय बुनकरों को किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” एवं आल इंडिया बुनकर फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने पौष्टिक सब्जी के साथ माजा जूस वितरित किया।

किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना ने कहा कि कि लाकडाऊन के कारण सब्जी और फूल की खेती करने वाले किसानों एवं बुनकरों की हालत अत्यन्त नाजुक हो गयी है, बुनकरों को मिलने वाली सुविधायें लगभग बन्द हो जाने से और लाकडाऊन में करघा, पावरलूम एवं हैण्ड लूम बन्द होने के कारण दाने दाने के लिए बुनकर मोहताज हो गये हैं, प्रबोधिनी फाउण्डेशन एवं आल इंडिया बुनकर फोरम ने आज संकल्प लिया कि उपेक्षित बुनकरों की सहायता हेतू अभियान चलाकर बुनकरों की मदद प्रबोधिनी फाउण्डेशन एवं बुनकर फोरम करेगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर