कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आई स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई।

कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव आई स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई।

चिचोली से सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट।

बैतूल जिले के चिचोली के कन्या छात्रावास में कोरोनटाइन कर उपचार करा रहे दो कोरोना पाजिटिव को जिला स्वास्थ्य की विभाग टीम एवं ब्लाक मेडीकल आफीसर डा.राजेश अतुलकर के नेतृत्व में कोविड प्रबंधक तरुण साहू के द्वारा जो कड़ी मेहनत कर उपचार किया है। उसके चलते दोनों कोरोना संक्रामक महामारी से दस दिनों में निजात दिला दी। जिनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटीव लाकर सभी को चौंका दिया है।

चिचोली क्षेत्र तथा जिले के लिये खुशखबरी है, कोरोना संक्रामक महामारी से बचाने के लिए डाक्टर चौरसिया, अशोक बारंगा, राजेश अतुलकर, तरुण साहू जैसे कई कोविड योद्धा हैं।

दोनों चिचोली के कोरोना पाजिटिव की तीसरी रिपोर्ट के लिए ब्लड सैम्पल लेकर भोपाल लैब हेतु भेजा है। इसकी रिपोर्ट आते ही इसी माह के अंत में दोनों को एवं परिजनों को डिस्चार्ज कर गांव में 14 दिनों के लिए कोरोनटाइन के लिये तारा गांव भेजा जायेगा।

डाक्टर राजेश अतुलकर, तरुण साहू ने कहा कि दोनों कोरोना पॉजिटिव का उपचार करने में दिनरात एक कर दिये हैं। कोविड उपचार टीम चिचोली जो 14 दिनों परेशान भरे माहौल में रहते हुये मेहनत की है। प्रशासनिक अधिकारीयों के सहयोग से सफलता मिली है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर