कोरिया। कोरिया जिले के युवा द्वारा मॉडलिंग, फैशन के क्षेत्र में नाम रोशन किया।
कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।
जहां बात छत्तीसगढ़ राज्य की होती है। वहां छत्तीसगढ़ को आदिवासी और अविकसित क्षेत्र भी कहा जाता है। वहीं लॉकडाउन में लोग अपने व्यवसाय और व्यापार की समस्याओं से बहुत से चिंतित हैं।
झारखंड की कंपनी वम्स फैशन इंस्टीट्यूट के द्वारा ग्लैम ओ कोरोंटाइना नाम से ऑनलाइन-मॉडलिंग, रैम्प वॉक, का आयोजन कर जो लोग घर पर कोरोंटाइना थे। उन लोगों के साथ का आयोजन किया था।
जिसमें 77 लोगों ने पार्टिसिपेट किया था जिस पर जिला कोरिया का 21 वर्षीय पीयूष मोहंती ने कंपटीशन में टॉप 7 स्थान प्राप्त किया। जिले का नाम रोशन किया।
आप सभी भी इस महामारी में घर पर रहकर बहुत से कार्य करके इस महामारी को बढ़ने से रोक सकते हैं। घर पर बैठे रहे और स्वस्थ रहें।