दिव्यांगों का बैंक मित्र बने सीएससी सेंटर, दिव्यांग को मुफ्त में वितरण हो रहा मास्क।

दिव्यांगों का बैंक मित्र बने सीएससी सेंटर, दिव्यांग को मुफ्त में वितरण हो रहा मास्क।

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। जब पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है और प्रत्येक नागरिक अपने और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु सजग रह कर लॉकडाउन के नियम का पालन कर रहा है।

जीवन के दैनिक जरूरतों के लिए बाहर निकलना पड़ता है। और इस कड़ी धूप में बैंक के बाहर लंबी कतार किसी को भी विचलित कर दे। इसी संकट के समय आम जनमानस के लिए बैंक सारथी बन के आगे आये हैं सीएससी सेंटर।

ग्राम चौबेपुर के अंजुल चौबे बैंक मित्र के माध्यम से लोगों के पैसे निकासी का कार्य कर रहे हैं।

साथ ही साथ कोरोना के बचाव की जानकारी एवं फ्री मास्क का भी वितरण कर रहे हैं।

दिव्यांग शंकर माली ने बताया कि उन्हें पैसे की निकासी के लिए बैंक जाना होता था लेकिन इस लॉकडाउन में संभव नहीं था। तभी मुझे पता चला कि पैसे निकासी के कार्य मेरे गाँव में भी सुविधानुसार हो सकता है।

सीएससी सेंटर के माध्यम से पैसे निकासी सुरक्षित एवं सुविधजनक है। मैं तो अब गांव वालों को भी बताऊंगा की अब पैसे निकासी के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर