बिजली बिल मनमाने मिलने से लोगों में रोष। आंदोलन की दी चेतावनी।

बिजली बिल मनमाने मिलने से लोगों में रोष। आंदोलन की दी चेतावनी।

शुजालपुर से अब्दुल हलीम अंसारी की रिपोर्ट।

विद्युत कंपनी द्वारा मई माह का जो बिल जारी किया गया है। वह अधिक राशि का आने पर पूरे क्षेत्र में हल्ला मचा हुआ है।

विद्युत उपभोक्ता बिजली के बिल को लेकर परेशान हैं और कंपनी के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। जिन उपभोकाओं के बिल पूर्व में 300 रुपये से 400 रुपये के मध्य आते थे, उन्हें 2500 रुपये से अधिक का बिल प्राप्त हुआ है। इन बिलों में कई प्रकार के सरचार्ज भी लगाए गए हैं। बिजली के बिल अधिक आने को लेकर सहायक यंत्री मध्यप्रदेश पश्विम क्षेत्र विद्युत विरण कंपनी शुजालपुर के नाम एक ज्ञापन पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पूर्व पार्षद राधेश्याम इचोरियां संजय बरेठा आदि ने सौंपा। जिसमें कहा गया कि विद्युत मंडल द्वारा जो बिल जारी किए गए हैं। उसमें कई प्रकार की खामी होने के साथ ही अधिक राशि का बिल प्रदान किया गया है।

बिल में कई प्रकार के सरचार्ज भी लगाए गए हैं। लाकडाउन में आर्थिक रूप से नागरिक वैसे ही परेशान हैं। उस पर अधिक राशि के बिल आने से उपभोक्ताओं के साथ अन्याय हो रहा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर