ढाई महीना से बंद पड़े रेल के पहिए, फिर एक जून से दौड़ेंगे।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। एक जून से चलने वाली ट्रेनों के बारे में पत्रकारों ने वाराणसी कैन्ट स्टेशन मास्टर से सीधा संवाद किया।
संवाददाता तौफीक खान से स्टेशन मास्टर ने बातचीत करते हुए बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक मंडुवाडीह और बाकी चार ट्रेनें कैंट स्टेशन से परिचालित की जाएंगी। जिनका टिकट कंफर्म है, वह लगभग 90 मिनट पहले स्टेशन पर आएंगे जिसका की पूरी तरीके से थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइजिंग भी किया जा सके और यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य को जा सकें। यही नहीं उन्होंने अपनी वेल विशेस यात्रियों को दिया।
एक सवाल के जवाब में स्टेशन मास्टर ने कहा कि भारत के विभिन्न हिस्सों से आए हुए यात्री जोकि स्टेशन पर रुके हुए हैं। ऐसे ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा सबसे पहले उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाना ही पहली प्राथमिकता होगा। पिछले ढाई महीनों से लगभग खाने-पीने जैसे तमाम सुविधाओं का वाराणसी रेलवे विशेष ध्यान दे रहा है।
वाराणसी में लगभग 50 की संख्या में फंसे हुए यात्रीयों ने बताया की पिछले एक हफ्ते से उनके खाने-पीने पर रेलवे द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और बच्चे बूढ़े तमाम भूखे रह जा रहे हैं।