भंगार गोदाम में लगी भीषण आग। दो टेंपो आग में जलकर खाक।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
भिवंडी। भिवंडी तालुका के अंतर्गत वल ग्राम पंचायत की सीमा में कैलाश नगर स्थित ग्राम पंचायत प्रवेश द्वार के पास 12 भंगार गोदाम में गुरुवार की मध्य रात के बाद भीषण आग लगी।
इन भंगार के गोदामों में लकड़ी, प्लास्टिक की वस्तुएं बड़े पैमाने पर रखी गई थी। इस आग में गोदाम में खड़े दो टेंपो देखते ही देखते जलकर खाक हो गए हैं।
यह आग कैसी लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
मध्य रात के बाद लगी भीषण आग की ज्वाला देखते ही स्थानीय नागरिकों में हड़कंप मच गया। इसी बीच नागरिकों ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। लोगों का कहना है कि एक डेढ़ घंटे देर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था।
लॉकडाउन होने की वजह से भंगार गोदाम के मालिक, उसमें काम करने वाले लोग अपने गांव चले गए थे। इसलिए किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग पर नियंत्रण करने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को कड़ा परिश्रम करना पड़ा, तब जाकर गुरुवार की दोपहर के बाद आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को कामयाबी हासिल हुई।