रेल मंत्रालय की घोषणा के बावजूद भिवंडी में नहीं खुला रेलवे आरक्षण केंद्र।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
भिवंडीवासी आरक्षित टिकट सहित रिफंड हेतु झेल रहे भारी परेशानी।
भिवंडी। नागरिकों की रेल यात्रा सुविधा हेतु केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के समस्त रेल स्टेशनों पर मौजूद आरक्षण केंद्र को शुरू किए जाने की 5 दिन पूर्व घोषणा की गई है।
रेल मंत्रालय की घोषणा के बाबजूद भिवंडी रोड रेल स्टेशन पर टिकट आरक्षण केंद्र अभी तक शुरू नहीं किया गया है।भिवंडी में आरक्षण केंद्र नहीं शुरू होने से अन्यत्र यात्रा करने वाले यात्री व मजदूर भारी परेशानी झेल रहे हैं। प्रवासी यात्रियों का समूह भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र खुलने की प्रतीक्षा में रोज आता जाता दिखाई पड़ रहा है। आरक्षण केंद्र बंद होने पर प्रशासन को कोसते हुए मन मसोसकर फिर वापस लौटने पर मजबूर हैं यात्रीगण।
गौरतलब हो कि, रेल मंत्रालय द्वारा 5 दिन पूर्व ही रेल स्टेशनों पर चल रहे आरक्षण केंद्रों को खोलने की घोषणा की गई है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा के बावजूद भिवंडी रोड रेल स्टेशन पर टिकट आरक्षण केंद्र न खुलना भिवंडीकरों के साथ अन्याय माना जा रहा है।
रेल मंत्रालय द्वारा ठाणे, कल्याण, बदलापुर में टिकट आरक्षण केंद्र खोलकर प्रवासी लोगों की टिकट आरक्षण बुकिंग शुरू की गई है। आश्चर्यजनक तथ्य है कि भिवंडी रोड रेल स्टेशन पर प्रवासी नागरिकों की टिकट आरक्षण सुविधा हेतु आरक्षण केंद्र नहीं खोला गया जबकि भिवंडी से कम आबादी वाला क्षेत्र में आरक्षण खिड़की को खोलकर लोगों को आरक्षण बुकिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों की मनमानी कार्यप्रणाली का इससे बड़ा उदाहरण क्या होता सकता है ?
भिवंडी में आरक्षण केंद्र नहीं खुलने से मुलुक जाने के लिए परेशान लोग येन केन प्रकारेण ठाणे, कल्याण, बदलापुर जाकर आरक्षित टिकट निकालने की जुगाड़ कर रहे हैं।
मुलुक जाने वाले प्रवासी यात्रियों के लिए लाकडाउन के दरमियान ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से आरक्षित टिकट कैंसिल किया जाना चुनौती बन गया है। 25 मार्च से लागू लाकडाउन की वजह से प्रवासी लोगों द्वारा निकाले गए मुलुक जाने के लिए गए तमाम ट्रेनों के आरक्षित टिकट स्वतः कैंसिल हो चुके हैं। लॉकडाउन के पूर्व 4 माह पूर्व यात्रियों द्वारा मार्च, अप्रैल, मई, जून माह के लिए आरक्षित टिकट काउंटरों से निकाले आरक्षित टिकट पूर्णा प्रसार को रोकने हेतु ट्रेन निरस्त होने से कैंसिल हो चुके हैं।
ट्रेनों का परिचालन बंद होने से कैंसिल हुए टिकट को रिटर्न किया जाना भी भिवंडी में टेढी खीर बन गई है। अधिसंख्य लोगों का कहना है कि, टिकट रिफंड का पैसा मिलता तो महामारी की बदहाली में बहुत काम आ सकता था। भिवंडी रोड रेल स्टेशन आरक्षण केंद्र के पास खड़े कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, लाकडाउन से रोजगार बंद है। दो वक्त के भोजन की मोहताजी हो गई है अगर रिटर्न टिकट का पैसा ही मिल जाता तो कम से कम भुखमरी से बच जाते और दरबदर घूम कर भीख मांग कर खाना न पड़ता।
जनसेवा कार्य में जुटी सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेल महाप्रबंधक मुंबई आदि को पत्र लिखकर भिवंडी में आरक्षण केंद्र खिड़की अबिलम्ब खोलने की मांग की है ताकि प्रवासी यात्री अपने गंतव्य का आरक्षित टिकट निकाल सकें और 4 माह पूर्व लिया गया आरक्षित टिकट कैंसिल कर अपना भुगतान प्राप्त कर सकें।