शहर में चल रहे खनुआ नाला निर्माण कार्य का छपरा एमएलए और एमएलसी ने किया निरिक्षण।

शहर में चल रहे खनुआ नाला निर्माण कार्य का छपरा एमएलए और एमएलसी ने किया निरिक्षण।

छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

शहर की समुचित जलनिकासी का माध्यम एक बार फिर से खनुवा नाला बनेगा। जो भी जलजमाव की समस्या है वो आनेवाले दिनों में दूर होगी। छपरा जो जलजमाव का दंश झेलते आ रहा है वो शीघ्र ही खनुवा नाला निर्माण के बाद समाप्त हो जाएगी। उक्त बाते कही विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने, इस दौरान एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की शहर के उन्नयन का बीड़ा जो विधायक ने उठाया है वो कई वर्षो तक शहर के लिए एक वरदान साबित होगा।

रूपगंज, खनुवा, साहेबगंज, म्युनिसिपल चौक के पास चल रहे निर्माण कार्य का विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने निरिक्षण किया। वहां उपस्थित आसपास के लोगों से जानकारी हासिल करते हुए उपस्थित बुडको के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए विधायक ने कहा की बरसात का मौसम आनेवाला है साथ ही लॉकडाउन से जो भी काम में रुकावट आई है उसको प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का प्रयास करें। गुणवत्ता ही अच्छे कार्य का परिचायक होता है इसलिए इसको भी ध्यान देना आवश्यक है.इस दौरान बुडको के कार्यपालक अभियंता श्याम सुन्दर पंडित, सहायक अभियंता आनंद शंकर सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर