जागरूक नागरिकों ने सोशल डिस्टेंस तोड़ने पर……कार्यवाही ना करने पर आंदोलन की चेतावनी।

जागरूक नागरिकों ने सोशल डिस्टेंस तोड़ने पर……कार्यवाही ना करने पर आंदोलन की चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्ट अजय सिंह ठाकुर सिवनी मालवा।

लगातार प्रशासन द्वारा  समझाने के बाद भी नगर में स्थित अनेक बैंकों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है।

ग्राहकों को बेहतर सुविधा भी नहीं दी जा रही है। सोशल डिस्टेंस का पालन न करने के विरोध में आज नागरिकों ने एक ज्ञापन एसडीएम डीएन सिंह को सौंपा और कार्यवाही ना होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी।

नगर की प्राय: सभी बैंक मेन रोड पर किराए के भवनों में संचालित की जा रही हैं जिनके पास ना तो पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही अपने ग्राहकों को खड़ा रखने की ही कोई व्यवस्था है। ऐसी स्थिति में छोटे-छोटे टेंट लगा दिए गए हैं और बहुत सारे उपभोक्ता एक साथ छांव में खड़े होने की होड़ में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं

कल्लूसिंह रघुवंशी ने आरोप लगाया कि स्थानीय नागरिकों द्वारा बार-बार प्रशासन से शिकायत करने के बाद कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। गुरुवार को एसडीएम डीएन सिंह ने बैंक अधिकारियों की एक बैठक ली थी और नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने बैंकों का दौरा कर पड़ोसी दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की बात कही थी किंतु इसके बाद भी बैंकों के कान पर जूं नहीं रेंगी।

आज प्राय: सभी बैंक सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करती हुई पाई गई। अधिवक्ता दीपक बाथम और प्रमोद खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि बैंकों द्वारा हठधर्मिता पूर्ण किए जा रहे कार्य से हमारे नगर में कोरोना फैलने का खतरा है।

इस संबंध में नागरिकों ने शुक्रवार की शाम को एक ज्ञापन एसडीएम डीएन सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बैंक अधिकारियों द्वारा बहाना बना दिया जाता है कि प्रिंटर खराब है। ऐसी स्थिति में किसानों की पासबुक अपडेट नहीं हो पाती हैं और उन्हें यह पता नहीं लग पाता है कि गेहूं का पैसा आया या ना आया ऐसी स्थिति में उन्हें बार-बार बैंक जाना पड़ता है और सोशल डिस्टेंस का खुला उल्लंघन होता है।

नागरिकों ने ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है कि बैंकों ने यदि अपना रवैया नहीं सुधारा तो हम शीघ्र ही आंदोलन के लिए विवश होंगे क्योंकि सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन में हो सकता है कि हमारे नगर में भी कोरोना वायरस फैल जाए और नागरिकों की जान दुविधा में पड़ जाए।

इनका कहना:-
आज भी हम ने बैंक अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें कल फिर इस संबंध में जांच की जाएगी और पुन: सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर हम इन संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे। निर्देशों का पालन न करने के खिलाफ यथोचित कार्यवाही की जाएगी l
एसडीएम डीएन सिंह।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर