166 प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के बाद भेजा गया घर।

166 प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के बाद भेजा गया घर।

वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

सरमेरा प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर ने प्रवासी मजदूरों को पौधा देकर किया सम्मानित।

प्रवासी मजदूरों को सात दिनों तक घर में ही रहने की दी गयी सलाह।

नालंदा बिहार। नालंदा जनपद में सरमेरा प्रखंड के ससौर पंचायत के सिंघौल उच्च विद्यालय में क्वारेटाइन सेंटर में रह रहे 166 प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के बाद अपने घर भेजा गया।

इस अवसर पर सरमेरा प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर के द्वारा प्रवासी मजदूरों को पौधा देकर सम्मानित किया गया एवं 7 दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी गई और साथ ही साथ प्रार्थना भी करवाया गया।

अंचलाधिकारी शिवनंदन प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य शिवशंकर दास, समाजसेवी आनंद शंकर उर्फ चीकू सिंह, शिक्षक सुनील कुमार और मेडिकल टीम डॉक्टर रफी आलम के द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग भी किया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर