राष्ट्रीय नाई महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
उदयपुरा से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।
उदयपुरा। राष्ट्रीय नाई महासभा के भोपाल संभागीय सचिव रमेश सराठे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम प्रभारी तहसीलदार अवधेश यादव को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि लॉकडाउन में दुकान बंद रही केश शिल्पी भाइयों को मुआवजा दस हजार राशि बिना रजिस्ट्रेशन के दिया जाए।
सरकार द्वारा दुकान पर काम कर रहे केश शिल्पी यदि कोरेना संकट में कोई दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है तो दस लाख की बीमा राशि दी जाए।
जिससे परिवार को सहारा मिले, नगर पंचायत के अंतर्गत केश शिल्पियों का पंजीयन है लेकिन जो ग्रामीण अंचल से आकर नगरों में केश शिल्पी का कार्य कर रहे हैं उनका भी नगर परिषद के द्वारा पंजीयन कराया जाय।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से रमेश सराठे, प्रदीप सेन, वैनी सराठे, नरेश सराठे, मिथलेश सराठे, लालू सराठे, नेतराम सराठे मौजूद रहे ।