आ पहुंचा है टिड्डियों का उद्दंड घातक दल। कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

आ पहुंचा है टिड्डियों का उद्दंड घातक दल। कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

कोरिया। मध्यप्रदेश की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ प्रांत में मध्य प्रदेश की दक्षिणी सीमा से टिड्डी दल प्रवेश कर चुके हैं। कृषि विभाग की सूचना के अनुसार वनांचल क्षेत्र भरतपुर के ग्राम पंचायत चरखर के ग्राम धोरधरा के टोला में पहुंच गई है टिड्डी दल। कृषि विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। किसानों की चिंता बरकरार है। उन्हें चिंता है कि कहीं उनकी फसल बर्बाद ना हो जाए।

टिड्डी दल से बचाव के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों का मार्गदर्शन करने के लिए, सलाह, नियंत्रण के लिए कृषि विभाग के उपसंचालक के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

उप संचालक ने बताया कि कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07836-232214 है और यह 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। इसलिए अधिकारियों की ड्यूटी 24 घंटे लगा दी गई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर