…खबर का असर। सांसद के रोष ओर फटकार से……विद्युत वितरण कंपनी के एसी, सीएमओ के तालमेल से शाम को जल वितरण शुरू।

…खबर का असर। सांसद के रोष ओर फटकार से……विद्युत वितरण कंपनी के एसी, सीएमओ के तालमेल से शाम को जल वितरण शुरू।

ब्यूरो रिपोर्ट अजय सिंह ठाकुर सिवनी मालवा

लगभग 4 माह से एक समय जल वितरण किया जा रहा था, अनेकों बार शिकायतें आवेदन निवेदन के बावजूद भी जनता बुरी तरह से पेयजल और अन्य निस्तार के जल के लिए परेशान थी।

नागरिकों के द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं तात्कालिक नगर पालिका प्रशासक एसडीएम को अनेकों बार शिकायतें और निवेदन भी किए गए किंतु इस संबंध में लापरवाही और टालने वाली बात करते हुए हमेशा यह कहा गया की विद्युत मंडल के द्वारा मात्र चार-पांच घंटे ही विद्युत वितरण की जा रही है जिसके कारण एक समय ही जल वितरण किया जा रहा है।

इस पूरे मामले की कलाई खुलकर सामने आ गई जब क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह जी को उनके सिवनी मालवा सांसद प्रतिनिधि अरविंद सोहरोत ने नगर की जनता को हो रही परेशानी और भीषण गर्मी, एक समय जल वितरण की जानकारी देकर विद्युत मंडल के द्वारा विद्युत प्रदाय नहीं करने की बात कही थी।

इस संबंध में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के ऐसी श्री परिहार ने बताया की हमारे द्वारा 24 घंटे विद्युत वितरण की जा रही है किंतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पूर्व में भी ताकीद दी थी की वह इंटकबेल भिलाड़िया घाट पर स्थित नर्मदा जल वितरण फिल्टर प्लांट पर उच्च क्वालिटी का कैपेसिटर लगाएं किंतु उक्त केपीसीटी नहीं लगाने के कारण पर्याप्त विद्युत नहीं मिलने रिपोर्ट होने की स्थिति बनी और इसका पूरा दोषारोपण एमपी इलेक्ट्रिक बोर्ड को दिया गया जा रहा है जो सरासर गलत है।

क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने इस संबंध में जब एमपी इलेक्ट्रिक बोर्ड एसी श्री परिहार और मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राठौर की जमकर क्लास ली और इसका प्रणाम भी सामने आया की दूसरे दिन याने रविवार 31 मई 20 20 को शाम 5:00 बजे से जल वितरण कर दिया गया इससे स्पष्ट होता है की जल वितरण को लेकर नगर पालिका के द्वारा की जा रही व्यवस्था पूरी तरह से लचर है जिसका परिणाम नगर की जनता को लगातार चार मह से भोगना पड़ रहा है।

नगर की जनता ने अपने क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह और उनके सिवनी मालवा के सांसद प्रतिनिधि श्री अरविंद सोहरोत को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनका आभार माना।

मुख्यमंत्री नल जल योजना के अंतर्गत भिलाडिया घाट पर वोल्टेज न मिलने से शहरवासियों को नहीं मिल रहा है पीने का पानी भीषण गर्मी में शहर में पेयजल संकट गहराया।

सिवनी मालवा मुख्यमंत्री नल जल योजना शुरू से ही विवादों में घिरी रही अब जब योजना शुरू हुई तो विद्युत वितरण कंपनी नगरपालिका एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है।

विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं नगरपालिका का कहना है वोल्टेज नहीं मिल पा रहा है।

करोड़ों की लागत से नर्मदा नल जल योजना के में शहर वासियों को पीने का पानी मिल सके पर इस योजना का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से भिलाडिया घाट के इंटकवेल में पर्याप्त वोल्टेज न मिलने से पानी की सप्लाई शहर में नहीं हो पा रही है।

पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने विद्युत वितरण कंपनी के एसी बीवीएस परिहार को जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिए कि पूरे मामले में 2 दिन के अंदर पूरी कार्रवाई कर अवगत कराएं।

उल्लेखनीय है कि सिवनी मालवा में पीने के पानी के लिए मुख्यमंत्री नल जल योजना के अंतर्गत भिलाडिया घाट से नर्मदा जल शहर में आने की योजना बनाई थी जिसके तीन साल पूरे हो चुके हैं शुरू में शहरवासियों को दोनों समय पानी मिला और विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से अब एक समय पानी मिल रहा है।

जल संकट से शहर जूझ रहा है जिससे शहर वासियों में आक्रोश है उल्लेखनीय है कि विद्युत वितरण कंपनी भिलाडिया घाट पर पर्याप्त वोल्टेज नहीं दे पा रही है जिससे एक टाइम में पानी की सप्लाई हो पा रही है।

पूरे मामले में वितरण कंपनी के एसी बीपीएस परिहार का कहना है इंटरवेल पर वोल्टेज की समस्या के तत्कालीन निदान हेतु सीएमओ यशवंत राठोर को इंटरवेल पर पर्याप्त क्षमता के ऑटोमेटिक केपेसीटर लगाने के निर्देश दिए थे पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अभी तक केपेसीटर नहीं लगाए गए जिसकी वजह से वोल्टेज में सुधार नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से परेशानी हो रही है।

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 33kv के फीडर पर 24 घंटे बिजली दी जा रही है। नगरपालिका की लापरवाही से शहरवासियों को पीने के पानी का संकट आ रहा है विद्युत वितरण कंपनी पूरा सहयोग कर रही।

सीएमओ बरत रहे लापरवाही मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत राठौड़ पिछले 6 माह से इस पूरे मामले में लगातार लापरवाही बरत रहे जिसका खामियाजा आमजन भुगत रहा है नागरिक मोहन ने बताया कि भीषण गर्मी में एक टाइम पानी मिल रहा है जिससे पीने का पानी का संकट भी गहरा गया है। ऊपर से कोरोना के चलते बार-बार हाथ धोने, नहाने में ही एक समय मात्र 40 मिनिट की जल सप्लाई जनता के लिए पर्याप्त नही है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर