खाचरौद बड़ी खबर। संजय शर्मा की खास रिपोर्ट।
पत्रकारों की सजगता से लाकडाउन में डेढ़ महीने से चल रहा जुआ सट्टा आज धराशाई हुआ। खाचरौद पुलिस जानकर बनी रही अंजान।
जुआरियों के अड्डे के नाम से फेमस जगह बेहलोला फंटा पर आज खाचरौद पुलिस ने डेढ़ दो माह से चल रहा जुआ पत्रकारों की सजगता से पकड़ा।
खाचरौद के समीप ग्राम बैहेलोला में तलाब के पास पिछले ढेड़ दो महिने से जुआ अड्डा चल रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को भी थी। पत्रकारों ने भी शहरी और ग्रामीण क्षैत्र की गतिविधियों से पुलिस को अवगत कराया, लेकिन कार्यवाही करने की जगह अनजान बने रहे।
एसडीओपी अरविंद सिंह को भी अंधेरे में रखा और जुआ चलता रहा, पत्रकारों ने एसडीओपी को स्टिंग विडियो दिखाई, तब कहीं जाकर खाचरौद पुलिस टीम के साथ आज एसडीओपी अरविंद सिंह ने छापा मारकर कार्यवाही की कुछ लोग भाग निकले। एसआई सिंगावत ने बताया कि पुलिस ने सात लोगों को पकड़ा और उनके पास से 2800 रूपये नगदी और ताश पत्ते बरामद कर जुए एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की।
बाकी सटोरियों कि तलाश जारी है।
विश्व कोरोना महामारी लाकडाउन में पुलिस निगरानी में ढेड़ माह से जुआ अड्डा चल रहा था।। जहाँ लोगों के पास खाने को नहीं उस क्षेत्र में जुआ सट्टा का बाजार चलवाने वाले पर जवाबदार पर महकमा क्या कठोर कार्यवाही करेगा।