चिचोली थाना प्रभारी आरडी शर्मा को नगर तथा क्षेत्रवासीयों ने दी बिदाई।
चिचोली सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट।B
नगर के थाना प्रभारी टीआई आरडी शर्मा ने मध्यप्रदेश पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होते हुए अपने कार्यकाल को बहुत ही ऐतिहासिक रूप से बैतूल जिले के सबसे महत्वपूर्ण थाना का प्रभार जिम्मेदारी पूर्वक सभी राजनीतिक पहलू, सामाजिक पहलू, व्यवसायिक पहलू को ध्यान में रखते हुए बहुत ही कुशलता पूर्वक अध्यात्म नगरी आर्य समाज बाबा तपश्री का सानिध्य मां चंडी का दरबार मलाजपुर का गुरु साहब मेला, साधु बाबा का मेला, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, बैतूल विधानसभा की सीमाएं। सभी राजनीतिक जनसभाओं को, आंदोलनों को, धार्मिक आयोजनों को, धार्मिक स्थलों के आयोजनों को और सबसे बड़ी बात इस कोरोना रूपी विपदा के समय बहुत ही कुशलता के साथ, संवेदनशीलता के साथ चिचोली नगर को सुरक्षित रखते हुए एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं होने दिया।
सभी पहलू को देखते हुए चिचोली नगर के ग्रामीण अंचलों के सामाजिक संस्थाओं के, व्यवसायिक प्रतिष्ठान के, सभी लोगों ने मुक्तकंठ से आरडी शर्मा थाना प्रभारी की तारीफ करते हुए बहुत ही मार्मिक और परिवारिक माहौल में उनके सेवानिवृत्त होने पर बधाइयां दी।
उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मध्यप्रदेश शासन में भविष्य में उनके अनुभव को आगे भी मध्यप्रदेश शासन में उनकी सेवाएं लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से और गृह विभाग से अपेक्षा की।
चिचोली नगर में वैसे तो बहुत से थाना प्रभारी आए उसमें कुछ चुनिंदा थाना प्रभारी में आरडी शर्मा का नाम हमेशा लोगों के दिलों में रहेगा। ऐसे ही कुछ यादगार थाना प्रभारी चिचोली को मिले जिसमें थाना प्रभारी टंडन साहब, अजय तिवारी, थाना प्रभारी पटेल साहब, मानसिंह ठाकुर साहब, थाना प्रभारी दास साहब, थाना प्रभारी अजय मिश्रा, थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे, जिन्होंने बहुत ही कुशलता पूर्वक इस नगर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
थाना प्रभारी आरडी शर्मा को उनके स्वस्थ, सुखमय जीवन की कामना करते हैं जय हिंद।