लालपुर पांडेयपुर थाने का हुआ उद्घाटन। पहड़िया पुलिस चौकी को लालपुर पाण्डेयपुर थाना का मिला दर्जा।
अभाव के बीच अस्तित्व में आया लालपुर पांडेयपुर थाना।
लालपुर पाण्डेयपुर थाना को मिली चार पुलिस चौकी।
लालपुर, पांडेयपुर, पहाड़िया और जिला जेल लालपुर पाण्डेय थाना की पुलिस चौकी नियुक्त।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी वर्षो पुरानी पहाड़िया पुलिस चौकी को लालपुर पांडेयपुर थाने का मिला दर्जा जोकि एक जून सोमवार को लालपुर पांडेयपुर थाने का हुआ उद्घाटन। उद्घाटन के दौरान एडीजी वाराणसी जोन बृज भूषण, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी दिनेश सिंह, सीओ अर्जुन सिंह, सीओ कैन्ट मोहम्मद मुस्ताक, प्रभारी कैन्ट अश्विनी चतुर्वेदी, प्रभारी लालपुर पांडेयपुर धनंजय पांडेय, पाण्डेयपुर चौकी प्रभारी राजकुमार पाण्डेय, लालपुर चौकी प्रभारी राहुल रंजन, पहाड़िया चौकी प्रभारी सुनील यादव सहित क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी, पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
उद्घाटन से पूर्व एडीजी वाराणसी जोन बृजभूषण को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उद्घाटन से पहले थाने को फूलों से सजाया गया। उद्घाटन का समय 11बजे होने के बाद उद्घाटन लगभग 12:30 बजे आईजी विजय सिंह वीणा के आने के बाद संपन्न हुआ।
अव्यवस्थाओं से घिरे लालपुर पाण्डेयपुर थाने का उद्घाटन तो हो गया लेकिन थाना अभाव से घिरा हुआ है। थाने में पहाड़िया चौकी तक को कोई जगह नहीं मिला। यदि कमियों को देखा जाए तो थाने में ना तो मालखाना बना है, ना ही शस्त्रागार है, ना ही बंदियों को रखने के लिए कोई बैरक बनाई गई है, ना ही महिला बैरक है, फिर भी थाने का उद्घाटन करा दिया गया है।