ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से आए नौ यात्री। सभी की स्क्रीनिंग कर किया होम क्वारंटीन।

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से आए नौ यात्री। सभी की स्क्रीनिंग कर किया होम क्वारंटीन।

हरदा 1 जून 2020/ रेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होने पर सोमवार को लगभग दो महीनों के बाद हरदा रेलवे स्टेशन पर पहली यात्री ट्रेन का आगमन हुआ।

ताप्तीगंगा एक्सप्रेस से नौ यात्री हरदा स्टेशन पर उतरे। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वारंटीन के लिए उनके घर भेजा गया।

सभी का नाम सूचीबद्ध कर संबंधित नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराए गए। स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधन एवं प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए समुचित व्यवस्थाएँ की हैं। एसडीएम एचएस चौधरी, तहसीलदार श्रीमती विंकी सिंघमारे, नायब तहसीलदार महेंद्र चौहान ट्रेन के आगमन के समय व्यवस्था बनाने के लिए मौजूद रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर