कलेक्टर ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ।
विशेष संवाददाता अखिलेश शर्मा की रिपोर्ट।
एक यूनिट रक्तदान बचाए चार जान: कलेक्टर
शहडोल 02 जून 2020 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ.सतेन्द्र सिंह ने आज जिले के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में जिला आटोमोबाईल, डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
कलेक्टर ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान चार लोगों की जान बचा सकता है। स्वस्थ्य मानव शरीर में 3.5 लीटर रक्त होता है और शरीर में आधा लीटर रक्त हर समय दान किया जा सकता है।
कलेक्टर ने कहा कि हर व्यक्ति को तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
रक्तदान करने से शरीर में नये रक्त निर्माण एवं संचरण होता है। जिला आटोमोबाईल संघ के इस सराहनीय कदम की कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह सराहना करते हुए कहा कि यह एक मानवीय सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। और भी लोगों को इस तरह का रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान करना चाहिए।
कलेक्टर ने रोटरी क्लब के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता को रक्तदान कक्ष में एसी जिला रोटरी क्लब के माध्यम से लगाने के लिए कहा। रक्तदान में कुल 35 लोगों ने सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.व्ही.एस.बारिया, पैथालाॅजीस्ट डाॅ. सुधा नामदेव, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ.उमेश नामदेव, आरएमओ एवं दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ.जीएस परिहार तथा अन्य चिकित्सकीय स्टाॅफ एवं जिला आटो मोबाईल जिला डीलर्स एसोसिएशन के महामंत्री मनोज गुप्ता, राजकुमार खरया, दिनेश गुप्ता, उत्सव खरया, किशोर खेरिया , पंकज द्विवेदी, शशांक सिंह, योगेश गुप्ता तथा मनोज ट्रेडिंग के राजेश गुप्ता उपस्थित थे। आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने रक्तदान का पुनीत कार्य किया।