भिवंडी में ऑटो रिक्शा शुरू करने की मांग।

भिवंडी में ऑटो रिक्शा शुरू करने की मांग।

भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।

बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान हैं हजारों रिक्शा चालक।

पुलिस का डंडा खा लेना बर्दाश्त है, परिवार का भूखों मरते देखना बर्दाश्त नहीं।

भिवंडी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण विगत 2 महीने से ऑटो रिक्शा पूरी तरह से बंद हैं। जिसके कारण ऑटो रिक्शा चालक मालिक बेरोजगार हो गए हैं और भुखमरी का दंश झेल रहे हैं। जिसे देखते हुए भिवंडी ऑटो रिक्शा चालक मालक महासंघ के अध्यक्ष खालिद इरफ़ान ने भिवंडी प्रांत अधिकारी और भिवंडी पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन देकर भिवंडी शहर और ग्रामीण भाग में एक जून से ऑटो रिक्शा शुरू करने की मांग की है।

भिवंडी प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर और भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे को सौंपे गए ज्ञापन में भिवंडी ऑटो रिक्शा चालक मालक महासंघ अध्यक्ष खालिद इरफ़ान ने बताया है कि देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए 23 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया है। उसी दिन से भिवंडी शहर और ग्रामीण भाग में ऑटो रिक्शा पूरी तरह से बंद हैं। ऑटो रिक्शा बंद हुए 2 महीने से अधिक समय बीत जाने के कारण ऑटो रिक्शा चालक और मालक पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं। बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर भिवंडी के गरीब ऑटो रिक्शा चालक भुखमरी और तबाही के कगार पर आ खड़े हुए हैं। जिनके परिवार को खिलाने के लिए राशन तक नहीं बचा है। उनकी मजदूरों से भी बुरी दुर्दशा हो गई है। इसी तरह ऑटो रिक्शा मालिक को बैंक की ईएमआई न भर पाने के कारण उनके कर्ज पर लोन और ब्याज बढ़ता जा रहा है, आए दिन बैंक का फ़ोन ईएमआई भरने के लिए आता रहता है और बैंक वाले ऑटो रिक्शा मालिकों को परेशान कर रहे हैं। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अब बर्दाश्त के बाहर है। कई ऑटो रिक्शा चालक अपने परिवार की भुखमरी की पीड़ा को बर्दाश्त न कर पाने के कारण सड़कों पर मजबूरी में चोरी छिपे ऑटो रिक्शा चला रहे हैं। पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने और रोकने पर ऑटो रिक्शा वाले कहते हैं कि” पुलिस का डंडा खा लेना बर्दाश्त है, लेकिन परिवार को भूखों मरते देखना बर्दाश्त नहीं है”। भिवंडी ऑटो रिक्शा चालक मालक महासंघ के अध्यक्ष खालिद इरफ़ान ने कहा है कि इस तरह की दर्दनाक दशा रिक्शा वालों की हो गई है। इसलिए लॉकडाउन 4 के समाप्त होने के बाद एक जून 2020 से लॉकडाउन 5 शुरू हो रहा है। जिसमें भिवंडी शहर तथा ग्रामीण भाग में ऑटो रिक्शा चालू करने का परमिशन दिया जाए और ऑटो रिक्शा चालक व मालकों के परिवार को भुखमरी से बचाया जा सके।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर