हादसे के इन्तेजार में लाइट पोल नुकीले सरिये बन सकते हैं हादसे का सबब।

हादसे के इन्तेजार में लाइट पोल नुकीले सरिये बन सकते हैं हादसे का सबब।

सोहागपुर से आदाब खान की रिपोर्ट।

सोहागपुर होशंगाबाद। नगर को अंधकार मुक्त करने स्टेट हाईवे किनारे लगाये गए, हाई मास्ट लाइट पोल इन दिनों किसी भी समय हादसे को दावत दे सकते हैं।

दरअसल नगर परिषद कार्यकाल समाप्त होने के कुछ माह पूर्व नगर से गुजरने वाले होशंगाबाद पिपरिया मुख्य मार्ग को अंधकार मुक्त करने के उदेश्य से लगाये गए लाइट पोल हादसे का कारण बन सकते हैं। ठेकेदार द्वारा जल्दबाजी में लाइट पोल को मजबूती से खड़ा करने के लिए सीमेंट एवं लोहे की छड़ की मदद से जो काॅलम बनाए गए हैं। उनमें अभी भी लोहे के नुकीले सरिए इस तरह निकले हैं कि, वह कभी भी किसी बड़े हादसे को दावत दे सकते हैं। बावजूद इसके अभी तक किसी भी अधिकारी की इस पर नजर नहीं गई है।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि फाइल फोटो में दिख रहे लाइट खोल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय की दीवार के कोने में यह खतरनाक पोल मौजूद हैं।

अब देखना यह है कब तक मौत को दावत दे रहे इस लाइट पोल को दुर्घटना मुक्त किया जाता है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर