सरगुजा। सरगुजा सम्भाग के शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

सरगुजा। सरगुजा सम्भाग के शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

सरगुजा से अतूल शुक्ला की रिपोर्ट।

सरगुजा संभाग के संयुक्त शिक्षक संघ सूरजपुर ने वेतन वृद्धि रिलीज करने के लिए मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अनोखा अभियान छेड़ा है। प्रदेश भर के शिक्षक अपने हाथ के पँजे पर वेतन वृद्धि नहीं
रोकने मुख्यमंत्री से आग्रह करते सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।

यही नहीं शिक्षकों नें अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम समस्त जिला कलेक्टरों को ज्ञापन भी सौंपा है।

ज्ञापन में शिक्षकों द्वारा कोरोना संक्रमण काल में अपने महत्वपूर्ण योगदान घर-घर जाकर मध्यान्ह भोजन वितरण, कोरोना संबंधित ड्यूटी, एक दिवस की सैलरी डोनेशन, ऑन लाइन क्लास, होम वैलुवेशन जैसे कार्यो का भी उल्लेख किया है।

संयुक्त शिक्षक संघ के सुरजपुर जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वाइरस के इस संकट के दौरान प्रदेश के शिक्षकों ने सरकार द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का पालन किया है।

इसके बावजूद प्रदेश के शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकना न्यायोचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि शासन के सभी कार्य कर्मचारियों के हाथ में होता है। वहीं सरकार का हाथ भी सरकारी कर्मचारियों के सिर पर होता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए वेतन वृद्धि रिलीज़ करने के साथ साथ जोखिम भरे कार्यों में कार्यरत सभी शिक्षकों को न्यूनतम 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर