चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस गस्ती बढ़ाए जाने हेतु भाजपा युवा मोर्चा ने SDM को सौंपा ज्ञापन।
सोहागपुर से आदाब खान की रिपोर्ट।
सोहागपुर होशंगाबाद। कोरोना वायरस को लेकर जहाँ पूरा देश परेशान है। वही रोज़ नित नई परेशानियां सामने आ रही हैं। इस बीच होशंगाबाद के सोहागपुर में चोरी की बारदातें सामने आ रही हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा क्षेत्र में निरंतर हो रही चोरी की वारदातों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापम दिया गया।
जिसमें बताया गया कि शहर में विगत कुछ दिनों से सुभाष वार्ड में हुई चोरी एवं पलाश परिसर में चोरी के प्रयास से पूरे शहर सहित क्षेत्र के नागरिक भय में हैं। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से रात्रिकालीन पुलिस की गश्त बढ़ाई जाने की मांग की गई। ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
ज्ञापन देने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष आकाश रघुवंशी, मण्डल अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, विधायक प्रतिनिधि मनोज खंडेलवाल, गोपाल माहेश्वरी, कृष्णा पालीवाल, नप उपाध्यक्ष जगदीश अहिरवार, मनोज गोलानी, युमो जिला कोषाध्यक्ष अभिनव पालीवाल, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी सरोज, भाजयुमो नगर अध्यक्ष नीरज यादव, अंकुश जायसवाल, अमित चौरसिया, राकेश मंडल, हेमंत जमीदार, विककी साहू, शिवकुमार पटेल, साबिर अली, कपिल सोनी, निखिल श्रीवास आदि उपस्थित थे।