बड़ी संख्या में सार्वजानिक स्थानों पर पहुँच रहे हैं। न मास्क का उपयोग, न सोशल डिस्टेंस का पालन।
सोहागपुर से आदाब खान की रिपोर्ट।
सोहागपुर होशंगाबाद। कोरोना वायरस को लेकर जहाँ पूरे देश में लॉकडाउन था। अब अनलॉक-1 लागू होते ही लोगों की भीड़ बाजार में देखी जा सकती है।
कोई बिना मास्क के घूम रहा है तो, कही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
लॉकडाउन-1 के बाद मिली छूट से बड़ी संख्या में लोग बाजार और अपने बैंक संबंधित कार्य निपटाने बैंक शाखा पहुंच रहे हैं।
सार्वजनिक स्थानों पर पहुंच रही भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे देश से कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी तरह टल गया हो।
नगर परिषद द्वारा लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपाय बताए जा रहे हैं।
साथ ही बिना मास्क घर से निकलने पर जुर्माने की सूचना दी जा रही है, बावजूद इसके लोग बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर पहुंच रहे हैं।
कई प्रतिष्ठान पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नगर परिषद द्वारा विगत दिनों से बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना शुल्क भी वसूला जा रहा है। लेकिन लापरवाह नागरिक हैं कि मानने को तैयार नहीं है।