चिचोली सहित जिले भर में निसर्ग तूफान का असर जोरदार बारीश।
चिचोली से सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट।
समुद्री हलचल में आये भूचाल से समुद्र में आये चक्रवाती निसर्ग तूफान से पूरे देश में जोरदार बारीश और तबाही हुई है। जिसके तहत बैतूल जिला भी अछूता नहीं रहा है। जिले भर में जोरदार बारीश और हवा धुंध छाई हुई है।
शाहपुर में संजय गुप्ता और घोडाडोगरी में राजेश प्रजापति ने बताया कि जोरदार बारीश हवा धुंध के चली है। भैसदेही में मनीष राठौर, आठनेर में विजय प्रजापति ने बताया कि निसर्ग तूफान का असर जिले में भी पड़ा है। बारीश हुई है आमला में दुर्गा प्रसाद जौजारे ने कहा कि महाराष्ट्र में आये तूफान के असर से जोरदार बारीश और तेज हवाये धुंध चली है।
कहीं से ज़्यादा जानमाल की हानी की सूचना नहीं मिली है पर जमकर बारीश और हवाये चली हैं। मुलताई में अफसर खान जिला ब्यूरो ने बताया कि ज़ोरदार बारीश हुई है। सारनी में छबिनाथ भारद्वाज ने कहा बारीश और हवा चली है। निसर्ग तूफान का असर हुआ है देर शाम को बारीश हुईं।
बैतूल से भी ब्यूरो इमरान खान ने तेज़ बारिश की सूचना दी है।