प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना ऋण का लाभ शहर के प्रत्येक पथ विक्रेता को प्राप्त होगा: अभिषेक निगम।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। कचहरी स्थित कमिश्नरी सभागार वाराणसी में शहरी पथ विक्रेता संग की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी ने की।
कहा कि जिस प्रकार कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी का प्रकोप हमारे देश में भयानक रूप लेकर आया है जिससे अधिकतर स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है। किंतु उत्तरप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम वाराणसी, जिला प्रशासन इस महामारी को युद्ध स्तर पर पूरी सावधानी के साथ प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से वाराणसी शहर में काफी हद तक काबू पाया जा सका है।
इसी के साथ शहर भर के सर्वेक्षित पथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में स्थापित करना, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना का लाभ दिलाना जिसके अंतर्गत दस हज़ार रुपया का ऋण दिया जाना है।
शहर भर के प्रत्येक ठेला वाले को यह ऋण दिलाना नगर निगम प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।
फेरी पटरी ठेला व्यवसाई समिति के सचिव अभिषेक ने कहा कि जिस तरह इस वैश्विक महामारी में जिला प्रशासन ने हम पथ विक्रेताओं को पग पग पर अपना सहयोग प्रदान किया है। उसके लिए प्रशासन का बहुत-बहुत आभार करता हूं और साथ में यही आशापूर्ण अपेक्षा करता हूं कि भारत सरकार द्वारा दिए जा रहे दस हजार रुपया के ऋण का लाभ शहर के प्रत्येक पथ विक्रेता को प्राप्त होगा।
बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद सिंह, अभिषेक निगम, मनोज कुमार, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, रंजना गौड़, अनिल जी, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, अस्पताली सोनकर, शीला देवी, नूर मोहम्मद, मनोज गुप्ता, रोशन अग्रहरि, अन्नू गुप्ता, लक्ष्मण केसरी, नखडू सोनकर उपस्थित रहे हैं।