बैंकों में नहीं हो रहा है पालन सोशल डिस्टेंसिंग का।
शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।
लॉकडाउन-5 में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा है। बैंकों के खुलने से पहले ही भीड़ लग रही है।
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न होने से कर्मचारियों के लिए भी खतरा बना है। बुधवार को बैंक खुलने से पहले ही शहडोल के स्टेट बैंक की मेन शाखा के आगे भीड़ लग गई।
भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोई भी मानक नहीं अपनाए जा रहे थे। इसी तरह अन्य बैंकों की स्थिति थी। बैंकों में लोग सुबह से आना शुरू हो जाते हैं। एक बजे के बाद भीषण गर्मी में लाइन में लगना बेहद कष्टदायक होता है। ऐसे में बैंकों के समय में बदलाव कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना चाहिए।