टप्पल की ग्रामीण बैंक में बदमाशों ने लगाया नकब, जगार होने भागे बदमाश।
अलीगढ़ से दीपक शर्मा की रिपोर्ट।
लॉकडाउन में छूट मिलते ही बदमाश पुलिस के लिए बने हुए हैं सिर दर्द।
सोमवार को एलआईसी का 22 लाख रुपए लूटा, अब ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में भी बदमाशों ने लगा दिया नकब।
ग्रामीणों के शोर मचाने पर भाग खड़े हुए बदमाश। गनीमत रही बैंक का कैश लूटने में असफल रहे बदमाश।
थाना टप्पल इलाके का मामला, पुलिस जांच में जुटी।
दरअसल अलीगढ़ के थाना टप्पल से महज लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में बदमाशों ने रात के अंधेरे में नकब लगा दिया।
टूट-फूट की आवाज सुनकर गांव में जगार हो गई और शोर-शराबा सुनकर बदमाश भाग खड़े हुए।
घटना की सूचना जब बैंक प्रबंधक एसके गर्ग को हुई तो उन्होंने रात को ही जाकर मौके पर देखा तो बैंक के पीछे वाली दीवार में बदमाशों द्वारा नकब लगाकर चोरी करने का असफल प्रयास मिला।
बैंक प्रबंधक एसके गर्ग ने बताया घटना की सूचना जब मिली तो मौके पर आए और पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। हालांकि बैंक का पूरा कैश सुरक्षित है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।