सेनेटाईजर, शेम्पू के बाॅक्स में गुटखे की तस्करी का भंडाफोड़, 38 लाख का गुटखा जप्त।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
चार दिन में एक करोड़ 21 लाख का गुटखा जप्त, मचा हड़कंप।
गोदाम बाहुल्य इलाके में अन्न् व औषध विभाग की जोरदार कार्यवाई।
भिवंडी के मुनिसुरत कंपाउंड में अन्न व औषध विभाग की टीम ने छापामार कर तकरीबन 38 लाख के गुटखा, पान मसाला के तस्करी का भंडाभोड़ किया है। उक्त गुटखा दूसरे राज्य से कंटेनर द्वारा सैनेटाइजर, शैम्पू के बॉक्स में भरकर प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर मंगाया गया था। जिसे कंटेनर सहित उक्त विभाग ने जप्त कर लिया है। इससे पहले इसी टीम ने स्थानीय प्रेरणा कॉम्प्लेक्स में छापा मारकर 84 लाख का गुटखा बरामद किया गया था।
इस प्रकार चार दिन में उक्त विभाग ने एक करोड़ 21 लाख का गुटखा जप्त किया है। जिसे लेकर गुटखा माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
भिवंडी के अंजुरफाटा इलाके के मुनीसुरत कॉम्प्लेक्स में एक कंटेनर द्वारा गुटखा आने की गुप्त सूचना अन्न व औषध विभाग के सहायक आयुक्त सुनिल भारद्वाज को मिली थी।
जिसके आधार पर उनकी टीम ने उक्त कंपाउंड में जाल बिछाकर बैठे। जैसे कंटेनर नंबर एचआर 55 ए एच 4756 से माल उतरना चालू हुआ। उसे जप्त कर लिया और उसकी तलाशी ली तो उसमें लोड किया गया 100 बोरी शुद्ध प्लस नामक प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 37 लाख 80 हजार रुपया बताई गई हैं।
टीम ने 15 लाख रुपए कीमत का कंटेनर भी जब्त कर लिया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि कंटेनर द्वारा गुटखा तस्करी में आयु वैदिक सेनेटाईजर, शेम्पू आदि के बाॅक्स में बोरी भरकर गुटखा की लाया जाता था। इस मामले में गोदाम मालिक, ट्रक चालक के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया हैं।
इसी तरह इस छापामारी से चार दिन पूर्व यानी 28 मई को स्थानीय वलगांव के प्रेरणा काम्प्लेक्स में गाला क्रमांक ए/11/2 -ए1 में गुप्त सूचना पर अन्न व औषध विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने छापा मार कर 87 लाख,99 हजार, 822 रुपये कीमत के विविध प्रकार के गुटखा, पान मसाला, सुंगधित तंबाकू जब्त किया था।
इस मामले में भी दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है। प्रतिबंध के बावजूद बेलगाम होकर गुटखा माफिया द्वारा लॉकडाउन में भी गुटखा तस्करी द्वारा मंगाकर उसकी सप्लाई चोरी छिपे की जा रही है। जिसके खिलाफ हो रही छापेमारी से गुटखा माफियाओं में हड़कंप मच गया है।