वैश्विक महामारी में रामभक्त हनुमान जी को किया याद।

वैश्विक महामारी के दौर में, रामभक्त हनुमान को किया याद।

अलीगढ़ से दीपक शर्मा की रिपोर्ट।

प्रभु श्रीराम चाहेंगे तो होगा बेड़ा पार, जीतेगा हिंदुस्तान भागेगा कोरोना।

जी हां हम बात कर रहे हैं कोविड-19 की जिससे चारों ओर हाहाकार जैसे हालत पैदा हो गए हैं। जिसके प्रकोप से स्वयं बचने, दूसरों को बचाने के लिए सरकार भी तमाम प्रयास कर रही है।

वहीं लोगों को जागरूक करने का कार्य शासन-प्रशासन निरंतर कर रहे हैं।

रामबाग आपदा राहत कमेटी ने अब इस कोरोना को भगाने के लिए प्रभु श्रीराम के दरवाजे पर दस्तक दे दी है और प्रभु को एकादशी शुक्ल पक्ष के दिन याद करते हुए सुंदरकांड का आयोजन किया।

जिसमें सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया। प्रभु श्री राम और हनुमान जी के विग्रह पर दीप प्रज्वलन, माल्यापर्ण किया गया।

मान्यता है कि शुक्ल पक्ष की एकादशी को भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

एकादशी भगवान विष्णु को सबसे प्रिय दिन है। वहीं आपदा राहत कमेटी के अजीत चौधरी अपनी टीम के साथ निरन्तर सेनेटाइजिंग का कार्य कर रहे हैं।

अजीत चौधरी ने कहा कि आज हमारी टीम ने सुंदरकांड का पाठ किया है। प्रभु श्री राम, हनुमान जी को आव्हान करते हुए उनसे विनती की है कि हमारे देश से इस वैश्विक महामारी कोरोना को दूर भगायें।

भक्तों पर अपनी कृपा बनाये रखें, प्रभु का ह्रदय कोमल होता है, कठोर नहीं, वह अपने भक्तों की पुकार को अवश्य सुनते हैं। भक्त की भक्ति में वह शक्ति होती है जो भगवान को भी चौकीदार बना देती है। प्रभु इस महामारी को हमारे हिंदुस्तान से अवश्य दूर भगाएंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर