कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान। आराधना मालवीय सक्रियता से इस काम को दे रहीं हैं अंजाम।

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान। आराधना मालवीय सक्रियता से इस काम को दे रहीं हैं अंजाम।

आमला से अफ़सर खान की रिपोर्ट।

सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति आमला की अध्यक्षा आराधना मालवीय ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न संकट की स्थिति में कोरोना योद्धा कर्तव्यनिष्ठ होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

इसलिए इनका प्रोत्साहन उत्साहवर्धन एवं सम्मान अति आवश्यक है। आराधना जी ने आज एक ऐसे कोरोना योद्धा का सम्मान किया जो कोरोना से युद्ध में फ्रंट लाइन रहकर कार्य कर रहे हैं जिनके हाथों में कोरोना सैंपलिंग का जिम्मा है।
आज आराधना जी ने
डॉ.मुकेश वागद्रे जो कि PHC बैतूल हैं, उनका उनके कार्यालय जाकर उन्हें कोरोना योद्धावीर का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उनसे भेंट कर उनकी सकुशलता की जानकारी ली।

आराधना जी ने बताया कि बैतूल जिले में जिम्मेवार भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर हम उनके प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं।
चाहे वह योद्धा किसी भी क्षेत्र में चाहे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी अथवा अन्य किसी भी रूप में दायित्व का निर्वहन कर रहे योद्धा हों।

इसी के साथ आराधना जी ने बताया की उनकी समिति निरंतर गरीबजनों के हित के लिए संघर्ष करेगी एवं इस लॉकडाउन के कारण कई लोग जिन्हें राशन इत्यादि की व्यवस्था में कठिनाई आ रही है समिति के माध्यम से उन तक वह वस्तु भी पहुंचाई जा रही हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर