दो प्रतिशत तिवड़ा मिश्रित चना खरीदी को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन।

दो प्रतिशत तिवड़ा मिश्रित चना खरीदी को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन।

उदयपुरा से पर्वत सिंह राजपूत की रिपोर्ट।

उदयपुरा। रायसेन जिले के उदयपुरा में कांग्रेस ने चना खरीदी को लेकर प्रभारी तहसीलदार अवधेश यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है की मध्यप्रदेश सरकार व्दारा 2% तिवड़ा मिश्रित चना खरीदी के आदेश केवल न्यूज और सोशल मीडिया में ही दावे किए जा रहे हैं।

लेकिन धरातल पर ऐसा कोई आदेश अभी तक सरकार की तरफ से नहीं आया। शासकीय अधिकारी का कहना है कि उन्हें सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है।

इसे लेकर आज कांग्रेसजन व्दारा महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। जल्द से जल्द 2% तिवड़ा मिश्रित चना खरीदी का आदेश धरातल तक पहुँचाया जाए।

जिससे किसानों को उसका लाभ मिल सके एवं चना खरीदी की दिनांक 30 जून 2020 की जाए।

खरीदी केन्द्रों को भी निकटतम किया जाए जिससे किसानों को अपने अनाज तुलवाने परिशानीयां न हो। इसी संदर्भ में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व्दारा ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने वालों में रामेश्वर रघुवंशी वकील साहब, सुरेंद्र चौधरी बौरास, नारायण श्रोत्रिय, देवेंद्र रघुवंशी, रामसिंह रघुवंशी, हितेश साहू, योगेन्द्र सिंह रघुवंशी, शिवम् रघुवंशी, आकाश कौरव, अजय रघुवंशी, राहुल रघुवंशी, मनोज कौरव, सचिन लोधी, अशोक राजपूत आदि लोगों की उपस्तिथि रही ।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर