कपड़ा कारखाने में लगी भीषण आग। करोड़ों का माल, मशीनरी जलकर स्वाहा।

कपड़ा कारखाने में लगी भीषण आग। करोड़ों का माल, मशीनरी जलकर स्वाहा।

भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।

भिवंडी। भिवंडी ग्रामीण औद्योगिक क्षेत्र स्थित सोनाले में मंगलवार अर्ध रात्रि को एक कपड़ा कारखाने में भीषण आग लग जाने से करोड़ों का माल जलकर स्वाहा हो गया।

भीषण आग की चपेट में आकर 3 मंजिला इमारत में रखा हुआ लाखों मीटर कपड़ा, मशीनरी जलकर राख हो गया। फायर कर्मियों ने कड़ी मेहनत के उपरांत करीब 10 घंटे के पश्चात भीषण आग को बुझाए जाने में कामयाबी हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोनाले ग्राम पंचायत औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री राजलक्ष्मी हाईटेक पार्क में आहूजा सेन फैब्रिक प्राइवेट लिमिटेड नामक कपड़ा कारखाने में अचानक आग लग गई। रिमझिम बरसात में आग की लपटें उठती देख कर  क्षेत्रवासी सन्न रह गए। देखते ही देखते आग की लपटों ने 3 मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया जिससे इमारत में रखा लाखों मीटर कीमती कपड़ा धू-धू  कर जल उठा और समूचा क्षेत्र काले धुएं से घिर गया।

भीषण आग की चपेट में आकर इमारत में रखा हुआ करोड़ों रुपए का कपड़ा और उस में लगी हुई कीमती मशीनरी जलकर राख हो गई है। आग की सूचना मिलते ही भिवंडी, कल्याण से पहुंची 4 दमकल गाड़ियों की मदद से आग को करीब 10 घंटे के उपरांत बुझाए जाने में सफलता मिली है। आग लगने के कारणों की जांच ग्रामीण तालुका पुलिस कर रही है। आग बुझने के उपरांत क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। किसी भी तरह की जनहानि का समाचार नहीं प्राप्त हुआ है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर