परीक्षा केन्द्रों में संक्रमण से बचाव के लिये सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करायें : कलेक्टर
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।
हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 की शेष विषयों की परीक्षा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
टीकमगढ़। कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में आज कृषि महाविद्यालय के आडिटोरियम में हायर सेकण्डरी परीक्षा-2020 की शेष विषयों की परीक्षा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केन्द्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लियेे तथा सोशल डिस्टेसिंग के उद्देश्य से सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करायें।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, एसडीएम जतारा सौरभ सौनवणे, टीकमगढ़ एमके प्रजापति, बल्दवेगढ़ प्रमोद सिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी जेएस बरकड़े, समस्त तहसीलदार, बीआरसी, सभी केन्द्राध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देषित किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
परीक्षा केन्द्र के भवन को प्रतिदिन परीक्षा दिवसों में सेनेटाईज कराया जाये।
परीक्षा में सम्मिलित हो रहे परीक्षार्थियों को संशोधित समय विभाग चक्र की सूचना फोन पर दी जाये। परीक्षा केन्द्र पर पृथक से एक कमरे में आईसोलेशन रूम की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर अतिरिक्त मास्क, पीने का स्वच्छ पानी एवं डिस्पोजेबल गिलासों की व्यवस्था की जाये। केन्द्र पर शौचालयों की सफाई की व्यवस्था की जाये।
श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों में सोशल डिस्टेंस के आधार पर परीक्षाओं की बैठक व्यवस्था की जाये। शासकीय छात्रावासों में रहकर मण्डल परीक्षा 2020 में स्वयं के साधन से सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों से सहमति पत्र उनके नाम, निवास सहित संपूर्ण जानकारी ली जाये। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से विस्थापित परीक्षार्थियों की व्यवस्था की जाये। स्वाध्यायी छात्रों की शेष प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों में 8 जून से 16 जून 2020 के मध्य आयोजित की जायें।
बैठक में श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सभी छात्र/छात्राओं को पानी की बोतल साथ में लाने हेतु सूचित किया जाये। छात्रावास में रहकर माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिका द्वारा पानी की बोतल उपलब्ध करायें एवं मास्क लगाकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर समस्त प्रकार के धूम्रपान/तंबाकू सेवन/पान मसाला खाना तथा थूकना वर्जित रहेगा, जिसका परीक्षा केन्द्र पर सख्ती से पालन कराया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त केन्द्राध्यक्ष परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग कर पर्यवेक्षण कार्य की कार्ययोजना तैयार करेंगे। साथ ही जो परीक्षार्थी कंटेनमेंट जोन से आते हैं, उन्हें परीक्षा में बैठने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने निर्देषित किया कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इसकी पूर्व सूचना दें ताकि ऐसे परीक्षार्थियों को रोका नहीं जाये।