मुख्यमंत्री द्वारा पथ विक्रेता पोर्टल का ऑनलाइन किया शुभारंभ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ विक्रेता पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
हरदा नगर पालिका से हरदा नगर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान हरदा नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थित थे। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छोटे व्यवसायियों के लिए एवं पथ पर विक्रय करने वाले छोटे विक्रेताओं के लिए एक जन कल्याणकारी योजना का शुभारंभ किया गया।
इस योजना के माध्यम से सेलून का कार्य करने वाले, फुलकी विक्रेता, सब्जी विक्रेता, फल फ्रूट इत्यादि का व्यवसाय करने वाले छोटे विक्रेताओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक जन कल्याणकारी आत्मनिर्भर योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि नगर पालिका हरदा में इस योजना का पंजीयन किया जाएगा। विक्रेता सीधे एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी अपना आवेदन पंजीकृत करवा सकते हैं। नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें ₹10000 तक के ऋण का प्रावधान रहेगा जिसमें 7% ब्याज केंद्र सरकार द्वारा एवं शेष ब्याज प्रदेश सरकार द्वारा चुकाया जाएगा एवं छोटे विक्रेताओं को ₹10000 का ऋण कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों में उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर कोई भी ब्याज नहीं देना होगा एवं ऋण आसान किस्तों में चुकाना होगा।
हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नगर के पथ विक्रेता एवं छोटे स्तर पर अपना व्यापार करने वाले छोटे व्यवसायियों को जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में उनको अपने परिवार के जीवन यापन में आर्थिक रूप से कठिनाई आ रही है तो वह पथ विक्रेता पोर्टल आत्मनिर्भर योजना के तहत हरदा नगर पालिका में एवं मध्यप्रदेश के एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।