टीकमगढ़ विधायक ने किया कोरोना जांच मशीन का लोकार्पण।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।
टीकमगढ़। जिले के कोरोना महामारी को लेकर जारी जंग में अब टीकमगढ का योगदान बढ़ गया है। जिला अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में 06 जून शनिवार को जांच मशीन को विधिवत शुरू किया गया है। इस मशीन के जिले में शुरू हो जाने से अब कोरोना जांच के लिये सागर सेम्पल नहीं भेजने होंगे।
टीकमगढ विधायक राकेश गिरि गोस्वामी ने जिला अस्पताल में मशीन का लोकार्पण किया। इस दौरान सिविल सर्जन डा.अमित चौधरी, जांच प्रभारी डा.आलोक चतुर्वेदी डा.जोएव खान, विधायक प्रतिनिधि परवेज खान मोनू मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक गिरि ने कोरोना महामारी के खिलाफ योगदान दे रहे कोरोना वारियर्स का सम्मान करते हुए प्रमाण पत्र दिये। विधायक गिरि का कहना था कि टीकमगढ स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना को हराने के लिये दिन रात मेहनत की जा रही है।
टीकमगढ में जांच मशीन शुरू होने से जिले में अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा सकेगी। इस मशीन से एक दिन में 80 लोगो की जांच की जा सकती है।
इसके साथ ही खास बात है कि सागर तक सेम्पल जाने आने के लिये होने वाले समय की बचत होगी। विधायक का कहना था कि कोरोना को लेकर जिला अस्पताल के डाक्टरों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारीयों को सम्मानित करते हुऐ उन्हें गर्व महसुस हो रहा है।
जिला अस्पताल में जल्दी ही वेंटिलेटर के साथ ही अन्य सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँगी।
सिविल सर्जन डा.चौधरी का कहना था कि जिला अस्पताल में कोरोना की जांच से विभाग को राहत मिलेगी। जांच केन्द्र प्रभारी डा.आलोक चतुर्वेदी और डा.जोएव खान का कहना था कि एक दिन में 80 सेम्पलों की जांच होकर कुछ ही समय में रिपोर्ट मिल जाया करेगी। जिससे कोरोना पोजिटिव पाये गये मरीजों का जल्द इलाज संभव हो सकेगा।
इनका हुआ सम्मान:
इस दौरान विधायक राकेश गिरि ने आइसोलेशन प्रभारी डा.एचबी बडगईया का विशेष रूप से आभार जताकर सम्मान किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारी विष्णु नायक, आदित्य तिवारी, लैब टेक्नीशियन हरनाम प्रजापति, आनन्द अहिरवार, संतोष तिवारी का सम्मान किया।