भोपाल। भोपाल रेल मंडल ने श्रमिक ट्रेनों में पंद्रह हजार भोजन लोगों को भोजन बाँटा।
भोपाल से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।
पश्चिम मध्य रेल,भोपाल मण्डल ने 1006 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 14,63,221भोजन के पैकेट्स वितरित कर मानव सेवा का रचा इतिहास। कोविड़-19 में लाकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों में पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल का रहा सराहनीय योगदान।
डीआरएम के मार्गदर्शन में सीनियर डीसीएम ने निभाई महत्ती भूमिका।
भोपाल। कोविड 19 में लाकडाउन जैसी विषम परिस्थितियो में भी भारतीय रेल ने जनहित, लोकहित, देशहित में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए पार्सल विशेष ट्रेनों को भारतीय रेल ने चलाया और अतिआवश्यक सामग्री फल, सब्जी, दवाईंया, अन्य सामग्री का परिवहन कर आमजन तक पहुचाने मे विशेष भागीदारी निभाई भारतीय रेल ने।
इसी श्रंखला में पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल भी कदम से कदम मिलाकर आमजन की सेवा के लिए तत्पर रहा है।पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर के कुशल निर्देशन में एव वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवदीप प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में मानक प्रोटोकाल के अनुसार वाणिज्य अधिकारियों, पर्यवेक्षकों कर्मचारियों द्वारा।
दिनांक 02 मई 2020 से 05 जून तक मंडल से होकर गुजरने वाली 1006, श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामोरा एवं बीना स्टेशन पर आईआरसीटीसी, गैर सरकारी संगठनों एवं समाज सेवियों के समन्वय से यात्रियों को कुल 14,63,221 फ़ूड पैकेट नाश्ता, लंच, डिनर पर 63, 221 से अधिक पानी की बॉटल सम्मान पूर्वक यात्रियों को वितरित की गई।
गौरतलब रहे कि COVID-19 कोरोना वायरस के प्रसार को ख़त्म करने हेतु लॉकडाउन की अवधि में प्रवासी श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को उनके गृह नगर भेजने हेतु रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में भोपाल मण्डल द्वारा यात्रियों को समयानुसार नास्ता, भोजन और पानी के बॉटल सम्मान पूर्वक उपलब्ध कराया गया है।
उल्लेखनीय रहे कि इसके अतिरिक्त रेल कर्मियों और समाज सेवियों द्वारा गाड़ी के स्टेशन पर आते ही वाटर कूलरों से पाइप को जोड़कर तथा मिट्टी के घड़े में पानी रखकर आदर और सम्मानपूर्वक श्रमिकों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति की गई, जिसकी सराहना समय-समय पर यात्रियों द्वारा भी की जाती रही है।
सबसे बडी बात तो यह है कि पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने यात्रीयो की जनसेवा में कोई भी कसर नहीं छोडी है। किसी भी प्रकार की शिकवा शिकायत यात्रीयों के द्वारा भोपाल मंडल के स्टेशनों की प्रकाश में नहीं आई।
बल्कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनो के यात्रियों ने कोरोना काल में भी यात्रियों को नाश्ता, खाना, पानी सम्मान पूर्वक देने के मामले मे पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के अधिकारीयों, कर्मचारीयों की प्रशंसा की, उनके मानवसेवा जनसेवा के कार्यो की सराहना भी करते देखे गए यात्रीगण।