वैश्विक महामारी को लेकर शासन, प्रशासन मुस्तैद नहीं।
भिवंडी से मुस्तक़ीम की रिपोर्ट।
प्रश्न का जबाब सरकार को देना पड़ेगा: विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर।
भिवंडी। वैश्विक महामारी को लेकर सरकार पर हमला करते हुए विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि महामारी कोरोना संकट काल में सरकार पर टीका नहीं अपितु सहयोग किया जा रहा है। बावजूद शासन-प्रशासन ने अगर मुस्तैदी नहीं दिखाई तो प्रश्नों का जवाब तो देना ही पड़ेगा।
विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने मनपा मुख्यालय में भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्र में शासन, प्रशासन द्वारा वैश्विक महामारी प्रसार रोकने हेतु की जा रही उपाय योजना की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त कर कोरोना संंक्रमण प्रसार को रोकने हेेतु हर संभव उपाय, योजना किए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर भिवंडी लोकसभा भाजपा सांसद कपिल पाटील, महापौर प्रतिभा पाटील, विधायक महेश चौघुले, निरंजन डावखरे,भाजपा शहराध्यक्ष संतोष शेट्टी, नगरसेवक श्याम अग्रवाल, सुमित पाटिल, निलेश चौधरी, हनुमान चौधरी, यशवंत टावरे, एड हर्षल पाटिल आदि उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि, मनपा मुख्यालय में वैश्विक महामारी प्रसार को रोकने हेतु आयोजित अधिकारियों की बैठक में विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि, भिवंडी शहर में कोरोना प्रसार को रोकने हेतु आयोजित मार्गदर्शन बैठक शासन, प्रशासन को गति देने के लिए है। विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता दरेकर ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि, भिवंडी में 100 बेड के कोविड अस्पताल में डॉक्टर, नर्स उचित संख्या बल में नहीं है जिसका खामियाजा अस्पताल में उपचार हेतु एडमिट मरीजों को उठाना पड़ रहा है।
शासन, प्रशासन को इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देकर स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पद को फौरन भरना चाहिए।सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर तंज कसते हुए कहा कि, कोविड अस्पताल में सिर्फ बेड की संख्या बढ़ाने से कोरोना का खात्मा नहीं किया जा सकता अपितु स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बल बढ़ाए जाने की बेहद जरूरत है ताकि उपचार में आसानी हो सके।
वैश्विक महामारी संकट काल में जान हथेली पर रखकर स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभा रहे डॉक्टर, नर्स का मानधन बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है। भिवंडी शहर की कायदा सुव्यवस्था कड़क किए जाने की बेहद जरूरत है ताकि शहरवासी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु अपनाए जाने वाले दिशा-निर्देशों का समुचित पालन कर सकें।
दिशा निर्देशों के पालन से ही कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सकता है। विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने उद्भव सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, जनहित में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं होगी।
जनता की भलाई के लिए हम सदैव सरकार के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे। मुख्यालय में आयोजित अधिकारियों की मार्गदर्शन बैठक में अतिरिक्त जिलाधिकारी वैदही रानडे, उप विभागीय अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर, आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर, पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, तहसीलदार शशिकांत गायकवाड, गटविकास अधिकारी डॉ.प्रदीप घोरपडे, स्वर्गीय इंदिरा गांधी स्मृती कोव्हिड रुग्णालय मुख्य वैद्यकियअधीक्षक डॉ.अनिल थोरात आदि शासकीय अधिकारी से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में शासन स्तर पर शुरू किए गए कोविड-19 बचाव की जानकारी प्रदान की।
विधान परिषद विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने मीडिया कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने हेतु सरकार की भूमिका जैसे प्रश्नों पर जवाब देते हुए कहा कि, राज्य सरकार के पास वेतन देने के पैसे नहीं है जिसके लिए कर्ज लेना मजबूरी हो गई है। आर्थिक स्थिति को मजबूत रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है। केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को 28 हजार करोड़ रुपया दिया गया है। किसानों के लिए 3 योजनाएं लाई गई हैं जिनका फायदा किसानों को मिलेगा।
केंद्र सरकार की भरपूर मदद के बावजूद अगर महा विकास आघाडी सरकार ठीक से कार्य नहीं कर रही है तो उसकी नाकामी है। राज्य सरकार से वैश्विक महामारी संकटकाल में जनता को मिल रही तकलीफों का हिसाब समय आने पर देना ही पड़ेगा।