पुलिस में दाखिल मामले को वापस लेने के लिए एक व्यक्ति की कर दी हत्या; सात आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस में दाखिल मामले को वापस लेने के लिए एक व्यक्ति की कर दी हत्या; सात आरोपी गिरफ्तार।

भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।

भिवंडी। भिवंडी शहर अंतर्गत गैबीनगर स्थित अंसार नगर में रहने वाले अकरम अंसारी से पुलिस में दर्ज पुराने मामले को वापस लेने के मामले में पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में शांति नगर पुलिस ने कोरोना मामले  की व्यस्तता के बावजूद शीघ्रता दिखाते हुए सात आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

police-he-seven-killer
police-he-seven-killer

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि करीब साढ़े 9 बजे मृतक मोहम्मद अकरम अकबर घर जा रहा था। उसी समय इफ्तेखार अंसारी नामक व्यक्ति उसे रास्ते में रोक कर उसके भाई अख्तर सैयद के विरोध में पुलिस स्टेशन में दाखिल पोस्को के अंतर्गत तकरार शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला और कहा कि उस अपराध के मामले में मेरे भाई का न्यायालय में जामिन नहीं हो रहा है।

इस बात पर मोहम्मद अकरम ने कहा जो होना है वह कोर्ट में होगा। इस बात को सुनकर इफ्तेखार सैयद को गुस्सा आया और उसने अबूशमा सैयद उर्फ अम्मू, इस्माइल अंसारी, इब्राहिम अंसारी, इसराइल अंसारी और वसीम उर्फ शेरू और अपनी पहचान के लोगों के साथ गैर कानूनी तरीके से भीड़ जमा करके मोहम्मद अकरम अकबर अंसारी के ऊपर लोहे की सरिया राड अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला कर पिटाई की और दोनों हाथ और पैर तोड़ दिए। बुरी तरह से जख्मी अवस्था में मोहम्मद अकरम अंसारी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मद अकरम अंसारी के शरीर से अधिक खून निकलने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की खबर मिलते ही शांतिनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा के नेतृत्व में पुलिस दल ने शीघ्रता दिखाते हुए इस हत्याकांड के सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच शांतिनगर पुलिस अधिकारी साँडभोर कर रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में हाजिर किया जाएगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर