गंदगी से मुक्त करने खुद एसपी ने कसी कमर। खुद फावड़ा उठा शुरू किए सफाई का काम।

गंदगी से मुक्त करने खुद एसपी ने कसी कमर। खुद फावड़ा उठा शुरू किए सफाई का काम।

sp-has-commenced-safai-campaign
sp-has-commenced-safai-campaign

संभागीय ब्यूरो रिपोर्टर मोहित तिवारी।

जिले के एसपी अपनी कार्यशैली के कारण जिले में लोकप्रिय हो चुके हैं जहाँ जिले की जनता के हालचाल और जिले की चौकसी की निगरानी के लिए सायकल में सवार हो निकल पड़ते हैं। दूसरी तरफ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की सुरक्षा एवं खुशियों के लिए सबकुछ लुटाने को तैयार हो जाते हैं।

शहडोल पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला का एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जब शहडोल कोतवाली के पीछे स्थित पुलिस कालोनी की साफ सफाई का जायजा लेने पहुंचे शहडोल पुलिस अधीक्षक ने जब वहां फैली गंदगी देखी तो वह अपने आपको रोक नहीं पाए और खुद फावड़ा उठा सफाई में जुट गए।

शहडोल। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देश हित में बापू के जन्मदिवस 02 अक्टूबर 2014 में शुरू किए गए राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छ भारत अभियान जो देश भर की गली, सड़कों, अधोसंरचना को साफ सुथरा करना और पूरा साफ रखने के लिए मकसद से शुरू किया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने के लिए पुलिस अधीक्षक स्थानीय पुलिस लाइन में फैली गंदगी को साफ करने के लिए खुद फावड़ा उठाया और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को साफ सफाई रखने की हिदायत दी। इसके अलावा उन्होंने वहां एक पुलिस कर्मी को सफाई करने का जिम्मा देते हुए अच्छी साफ सफाई होने पर पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया है। तो वही गंदगी रहने पर दंडित करने को भी कहा है।

साइकिल सवार के रूप में चर्चित हुए एसपी।

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला सुबह साईकिल से शहर का निरीक्षक करने को लेकर सुर्खियो में रहे। अब यह दूसरा मौका है जब पुलिस अधीक्षक खुद फावड़ा उठाकर पुलिस लाइन की सफाई में जुट गए।

पुलिस आवास का लिया जायजा।

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला द्वारा सुबह पुलिस विभाग के सरकारी आवासों का निरीक्षण किया। सबसे पहले शहर कोतवाली के पीछे स्थित पुलिस आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान आवास और आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई से लेकर बिल्डिंग के रख रखाव तक का जायजा लिया।

सीएमओ ने निभाई सहभागिता।

इस अवसर पर पुलिस कर्मियों के अलावा नगर पालिका सीएमओ अमित तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी इस सफाई के कार्य में मदद करने की बात कही।

लोगों ने जताया आश्चर्य:

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला द्वारा खुद फावड़ा उठाकर सफाई करने की बात पर नागरिकों ने आश्चर्यजनक बताते हुए कहा कि ऐसे पुलिस अधीक्षक हमने कभी नहीं देखे जो कभी साइकिल पर सवार होते शहर का निरीक्षण करते हैं और अब फावड़ा उठाकर खुद पुलिस लाइन की सफाई करने में जुट गए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर