चिचोली ब्लाक मे आठ परीक्षा केन्द्रो पर शेष 12 वी के छात्रो की परीक्षा शुरू
चिचोली से सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट।
बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र में 12 वी के शेष पेपरों की परीक्षा मध्यप्रदेश बोर्ड के निर्देशानुसार शुरू हुई। जिसमें कोरोना संक्रामक महामारी के चलते ब्लाक के आठों परीक्षा केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था बनायी गयी।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि बैठने वाले कमरों को सेनेटाईज किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल जांच कर, मास्क का वितरण किया।
सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए दूरी पर छात्रों को बैठाकर परीक्षा करायी गयी।
सभी आठों परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था बनायी गयी है। प्रेक्षक एसके चौरसिया ने कहा शासन के निर्देशानुसार पूरी व्यवस्था बनाई है।
बार बार साबुन से हाथ धोने तथा सेनेटाईजर का उपयोग कर परीक्षा करायी गयी। व्यख्याता जीडी सोनी, सुधाकर देशमुख ने कहा प्रत्येक छात्र का स्वास्थ्य परीक्षण कर सेनेटाईज कर कमरे में बैठाया गया है।
नगर में एसके पाटील, फ़ूलसिंह परते, ब्रजलता आर्य, एसके चौरगडे, सीएमओ सलीम खान, बीआरसी दिपक महाले लगातार निरीक्षण कर व्यवस्था करते रहे।