हादसे में हुई एक मजदूर की मौत। मामला ओरिएंट पेपर मिल अमलाई का।
संभागीय ब्यूरो मोहित तिवारी
शहडोल। एशिया का सबसे बडा कागज कारखाना ओरिएंट पेपर मिल हमेशा से सुर्खियों में रहा है। कुछ दिन पूर्व इसी कारखाने में पाइप फटने के कारण दो मजदूरों की जान चली गई थी।
कारखाना प्रशासन ने इस घटना पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। इसी वजह से आज एक और घटना सामने आई जिसमें आपरेटर राकेश मिश्रा की मशीन के चपेट में आने से मौत होने का मामला सामने आया है।
जिसके बाद ओपीएम प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास करता नजर आया। वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि मील प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक और कर्मचारी की मौत हो गई है।
इस घटना के बाद से ओपीएम मील के लापरवाही की कलई खुलती नजर आई।
घटना के बाद कुछ संघ के लोगों ने विरोध किया है। प्रबंधन की लापरवाही के चलते कर्मचारी की मौत का यह कोई पहला मामला नही है।
बल्कि पूर्व में भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं जिससे ओरिएंट प्रबंधन की आंख अभी तक नहीं खुली।
इनका कहना है
अभी मैं बॉडी के पास हूं। आप मेरे जूनियर पीआरओ से बात कर ले। रवि कुमार शर्मा
पीआरओ ओरिएंट पेपर मिल अमलाई