रायसेन। पूर्व मंत्री, विधायक रामपाल सिंह हो सकते हैं कोरेनटाइन।

रायसेन। पूर्व मंत्री, विधायक रामपाल सिंह हो सकते हैं कोरेनटाइन।

सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।

सिलवानी में कोरोना पॉजिटिव आये बुजुर्ग के संपर्क में संजीव समैया आए थे। वहीं संजीव समैया पॉजिटिव बुजुर्ग को भोपाल दिनाँक 7/6/2020 को अस्पताल तक छोड़कर आए थे।

Couldbebycasuallymaypeoplecorrentine
Couldbebycasuallymaypeoplecorrentine

बुजुर्ग की आज ही कोरोना की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव। कल दिन भर पूर्व मंत्री के संपर्क में संजीव समैया रहे। चेक भेंट करते हुए कई फोटो खिंचे।

सिलवानी में देर रात स्थानीय सर्किट हाउस में टैंकर वितरण कार्यक्रम में भी शामिल रहे।

भाजपा नेता संजीव समैया बिना मास्क लगाए हुए थे कार्यक्रम में शामिल। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह सहित और भी कई लोगों को भी होना पड़ेगा कोरेन्टीन।

Couldbebycasuallymaypeoplecorrentine
Couldbebycasuallymaypeoplecorrentine

वहीं सिलवानी एसडीएम एलके खरे लगातार पूर्वमंत्री के बगल में ही बने रहे। लगभग 3 से 4 घंटे तक कानाफूसी भी लगातार जारी रही। उसके बाद आज कोरोना का पॉजिटिव मरीज के साथ गए संजू बनारसी भी उसी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

जोकि एसडीएम के काफी करीब बनी रहे और पूर्वमंत्री के भी वहीं एसडीएम खरे लगातार प्रशासन के लोगों के संपर्क में आ रहे हैं। ऐसे में अगर पूर्वमंत्री को कोरेन्टाइन किया जाता तो उससे पहले सिलवानी एसडीएम एलके खरे, सीएमओ कैथल को कोरेन्टाइन किया जाना जरूरी है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर