कोरोना का हॉट स्पॉट बना गैबीनगर ? 15 दिन में हुई 47 लोगों की मौत।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
कब्रिस्तानों में दफनाने की जगह नहीं।
मनपा प्रशासन अनभिज्ञ,फैला दहशत।
गली मोहल्लों में दिया जा रहा है अजान।
भिवंडी का गैबीनगर इन दिनों कोरोना का हॉट स्पॉट साबित हो रहा है। ईद के बाद से पिछले 15 दिनों में इस इलाके में 47 लोगों की मौत हो चुकी है।हालांकि किसी को इन मौतों के कारण का सही पता नहीं चल सका है। लेकिन स्थानीय लोग बताते है कि इस इलाके के कब्रिस्तानों में मुर्दा दफनाने, कब्र खोदने के लिए आदमी नहीं मिल रहे हैं।
इलाके के लोग पूरी तरह दहशत में है।लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। हैरत की बात यह है कि इन मौतों की कोई भी जानकारी मनपा प्रशासन को नहीं है। न ही मनपा इन मौतों के कारण का पता लगा रही है।
बता दें कि भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या में जोरदार इजाफा हो रहा है। कई दर्जन लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है लेकिन कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके स्थानीय गैबीनगर साबित हो रहा है।
स्थानीय गैबीपीर कब्रिस्तान से मिली जानकारी के अनुसार ईद के बाद से अब तक 15 दिनों में 47 लोगों को यहां दफनाया जा चुका है।
जिसमें ज्यादातर लोगों की मौत सांस फूलने से हुई है।जबकि इन मौत के कारण का सही पता नही चल सका है। लोगों का कहना है कि उक्त सारी मौतों का कारण कोरोना ही हो सकता है।
सूत्र बताते हैं कि यह आंकड़ा एक कब्रिस्तान है। जबकि शहर में इससे भी बड़े बड़े कई कब्रिस्तान है और सब की सबकी यही हाल है। सूत्र बताते है कि सांस फूलने वाले लोग जब निजी किसी अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं तो उनका टेस्टिंग नहीं हो पा रहा है।
सरकारी अस्पताल में लोग इलाज के लिए न जाकर दर दर भटकने के बाद घरों में मौत हो जा रही है। सूत्र तो बताते हैं कि गैबीनगर इलाके के एक एक घरों में तीन तीन मौतें हो चुकी हैं, जबकि परिवार के अन्य लोग अभी भी बीमार हैं।
इस कारण इलाके में दहसत फैला हुआ है। सूत्र की मानें तो भिवंडी का गैबीनगर सबसे भीड़ भाड़ वाला इलाका है जहां पर सारी दुकान ईद के बाद से खुली हुई थी। सोशल डिस्टेंसिंग का भी यहाँ पालन नहीं होता है।
इस इलाके में रात दो दो बजे तक सड़कों पर भीड़ जुटी रहती है। शायद यही कारण है कि इस इलाके में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।
इस संदर्भ में मनपा के वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ.जयवंत धुले से पूछने पर उन्होंने इस प्रकार की कोई जानकारी न होने की बात कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिए।जबकि स्थानीय लोगों ने इन सभी मौतों का जिम्मेदार मनपा प्रशासन को ठहराया है।
लोगों का कहना है कि मनपा प्रशासन घोषणा के बाद भी हाई रिश्क मरीजों की जांच नही की है। इतना ही नही लोगों ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि बीमार लोगों का इलाज करने में मनपा प्रशासन फेल साबित हो रही है।
इलाके के लोगों का कहना है कि मनपा की अनदेखी से यहां मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
जिसके कारण लोगों में भय है।यदि समय रहते मनपा ने इसे गंभीरता से नही लिया तो इस इलाके में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।सूत्र बताते है कि इस इलाके में लगातार हो रही मौतों के कारण हर गली मोहल्लों में अजान दिया जा रहा है ताकि इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके।