पटना कछार ग्रामों में ईट भट्टा का अवैध कारोबार प्रशासन बेखबर।

पटना कछार ग्रामों में ईट भट्टा का अवैध कारोबार प्रशासन बेखबर।

सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।

सिलवानी तहसील मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर पटना कछार, बड़ा खेत, मंगवा आदि ग्रामों में बगैर परमिशन के ईट भट्टों का कारोबार धड़ल्ले से खूब फल फूल रहा है। एक तरफ बगैर लीज के बगैर शासन की परमिशन से हजारों की तादाद में सरकारी जमीन में ईट बनाई जा रही हैं।

In patna Kashmir villages illegal business administration of brick kiln
In patna Kashmir villages illegal business administration of brick kiln

राजस्व का उत्खनन करके ईट का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। वन परिक्षेत्र से महज 400 500 मीटर की दूरी पर ईट भट्टे लगाए जा रहे हैं ईट भट्टे। जो वन विभाग के नियमों की अनदेखी की जा रही है और हरियाली पर्यावरण का दोहन किया जा रहा है। जंगल की बेशकीमती लकड़ी जलाई जा रही है। संबंधित विभाग बेखबर बना हुआ है।

In patna Kashmir villages illegal business administration of brick kiln
In patna Kashmir villages illegal business administration of brick kiln

अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग पीके रजक से चर्चा हुई तो उन्होंने यही कहा कि आपके द्वारा जानकारी दी है और अभी जांच कराते हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर