चिचोली मास्क नहीं लगाने पर लगाया 250 रूपये अर्थ दंड।

चिचोली मास्क नहीं लगाने पर लगाया 250 रूपये अर्थ दंड।

चिचोली से सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट।

पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर दंडित किया। शारदा पेट्रोलियम ने बाँटे निशुल्क मास्क। मास्क बना उपयोगी।

The penalty of rs 250 when applied for not chicholi mask.
The penalty of rs 250 when applied for not chicholi mask.

बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र मे कोरोना संक्रामक महामारी के बचाव हेतु प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसमें नये पुलिस प्रभारी दीपक पाराशर, सब इसंपेक्टर अनिल राहूरिया पुलिस दल बल ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तथा चेहरे पर बिना मास्क के दो पहिया वाहन तथा फोर व्हीलर वाहन चालकों पर लापरवाही से वाहन चलाने पर एक जून से अब तक 64 वाहन चालकों से 250 रूपये वाहन से 18 हजार दो सौ पचास रूपये का जुर्माना अर्थ दंड जुर्माना वसूल किया गया।

नगर के शारदा पेट्रोलियम सर्विस के संचालक सुमित राठौर, अशोक राठौर ने बिना मास्क लगाये घूम रहे तथा पेट्रोल भरवाने आये लोगों में पांच दिनों में पांच हज़ार मास्क नि:शुल्क वितरण किये।

The penalty of rs 250 when applied for not chicholi mask.
The penalty of rs 250 when applied for not chicholi mask.

सुमित राठौर ने कहा सप्ताह भर तक दस हजार मास्क बांटने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। ताकी कोरोना संक्रामक महामारी चिचोली क्षेत्र से दूर रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर